IGU University question papers

IGU University Question Paper

11493

B.Ed. 1st Year Regular Examination, 2020

LEARNING AND TEACHING

Course-III

Time: 2 hours    Max. Marks: 80

समय : 2 घटे   अधिकतम अंक : 80

Before answering the questions, candidates should ensure that they have been supplied the correct and complete question paper. No complaint in this regard will be entertained after examination.

सवालों के जवाब देने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें सही और पूर्ण प्रश्न-पत्र की आपूर्ति की गई है। परीक्षा के बाद इस संबंध में किसी भी शिकायत पर विचार नहीं किया जाएगा।

 

Note: There are 9 questions in all, out of which students are required to attempt any four questions. Question no. 1 is compulsory. All questions carry equal mark. https://www.iguonline.com

कुल 9 प्रश्नों में से परीक्षार्थी को किन्हीं चार प्रश्नों का उत्तर देना है। प्रश्न संख्या 1 अनिवार्य है। सभी प्रश्नों के अंक समान है।

 

1. Write short notes on the following:

(a) Characteristics of Teaching

(b) Importance of Team teaching

(c) Importance of e-learning

(d) Continuous and comprehensive nature of evaluation.

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए:

(a) शिक्षण की विशेषताएँ

(b) समूह/टीम शिक्षण का महत्त्व

(c) ई-लर्निंग का महत्त्व

(d) सतत् एवं विस्तृत मूल्यांकन ।

 

2. Explain in detail, the Pre-active, Inter-active and Post-active phases of Teaching.

शिक्षण के पूर्वसक्रिय, अन्तसक्रिय एवं सक्रियोत्तर चरणों  विस्तारपूर्वक स्पष्ट कीजिए।

 

3. What are the different levels of Teaching Explain their characteristics.

शिक्षण के विभिन्न स्तर कौन से हैं? उनकी विशेषताओं की विस्तारपूर्वक चर्चा कीजिए।

 

4. What do you mean by Teaching model? Describe the various elements of a Teaching model with reference to inquiry training model. Explain the merits and demerits of Mastery Learning model.

शिक्षण प्रतिमान से आप क्या समझते हैं? पूछताछ प्रशिक्षण प्रतिमान के संदर्भ में शिक्षण प्रतिमान के विभिन्न तत्वों का वर्णन कीजिए। स्वामित्व अधिगम प्रतिमान के गुण एवं दोषों का उल्लेख कीजिए।

 

5. Elucidate the meaning of brainstorming with special reference to its characteristics. Describe the organizational procedure of brainstorming.

उन्माद की विशेषताओं के संदर्भ में इसका अर्थ स्पष्ट कीजिए। उन्माद की संगठनात्मक प्रक्रिया की भी व्याख्या कीजिए।

 

6. Write short notes on the following:

(a) Teaching methods advocated by constructivism.

(b) Meaning and types of Learning.

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए:

(a) संरचनात्मकतावाद द्वारा बताए गई शिक्षण विधियाँ

(b) अधिगम का अर्थ एवं प्रकार ।

 

7. Write short notes on the following:

(a) Application of ICT in Teaching-Learning process.

(b) Significance of Flander's Interaction Analysis in Teaching-Learning.

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए:

(a) शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में सूचना एवं संचार

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए:

(a) शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग

(b) शिक्षण-अधिगम में फ्लैण्डर द्वारा प्रतिपादित परस्पर क्रिया विश्लेषण प्रणाली का महत्त्व ।

 

8. Write short notes on the following:

(a) Difference between Formative and Summative evaluation.

(b) Grading and its types.  https://www.iguonline.com

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए:

(a) रचनात्मक एवं संकलनात्मक मूल्यांकन में अन्तर ।

(b) ग्रेडिंग और उसके प्रकार।

 

9. What do you mean by the term Evaluation ? Explain its devices.

मूल्यांकन से आप क्या समझते हैं? मूल्यांकन करने की विभिन्न युक्तियों की चर्चा कीजिए।

 

 


Download b ed 1 year learning and teaching 11493 2020